पारस सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार। दुनिया भर के कई देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे है, जिसमें भारत भी इस लड़ाई में शामिल है और हर रोज इस महामारी से लड़ने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के भारत में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस महामारी से लड़ रही है जिसमें देश की जनता भी बढ़-चढ़कर सरकार की सहायता कर रही है. देश में हर तरफ बहुत से लोग किसी न किसी तरह सरकार की सहायता कर रहे हैं. कोई भूखे और गरीब लोगों को दो वक़त की रोटी खिला रहे है तो कोई बीमार लोगों की दवा फ्री में उन तक पंहुचा रहा है.
इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री ने देशवासियों से इस महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड (PM CARES Fund) में कुछ न कुछ धनराशि दान व सेवा के रूप में देने की अपील की है. प्रधानमंत्री की इस अपील का मान रखते हुए देशवासियों ने अपनी और से कुछ न कुछ धनराशि प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में दी. भारतीय फिल्म जगत से जुड़े कई सितारों ने भी योगदान दिया इसमें अक्षय कुमार, वरुण धवन, रजनीकांत, जैसे और भी अन्य सितारों के नाम शामिल है. इस सहयोग में खेल जगत के लोग भी पीछे नहीं रहे क्रिकेटर सुरेश रैना, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जैसे और खिलाड़ियों ने भी अपना सहयोग दिया। यहाँ तक की देश की नामी कंपनी जैसे टाटा व रिलायन्स कंपनी के मालिकों ने भी करोड़ों रुपए दान दिए हैं.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/pm-cares-fund-who-gave-how-much-money-in-the-prime-ministers-relief-fund-to-fight-corona/
7 अप्रैल 2020 तक प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 6500 करोड़ रुपए जमा हो गए है. इसी के बीच कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड की सभी धनराशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में हस्तांतरित करने को कहा.प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड, प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से अलग है, जिसे 1948 में बनाया गया था और जिसका उपयोग भारत सरकार द्वारा हाल ही में 2013 के उत्तर भारत की बाढ़, 2015 दक्षिण भारत की बाढ़ और 2019 केरल में आई बाढ़ के दौरान किया गया था.
लेकिन आप लोगों को यह जानकर हैरानी होगी की प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) में जितने रुपए पिछले 10 सालों में सरकार के पास दान स्वरूप आए वह रुपए सरकार लोगों की सहायता के लिए खर्च भी नहीं कर पाई। हर साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में जितने रुपए आते है वह पुरे रुपए खर्च नहीं हो पाते और हर साल करोड़ों रुपए सरकार के पास बकाया बच जाते हैं. 16 दिसम्बर 2019 के आकड़ों के अनुसार सरकार के पास 3800 करोड़ रुपए बकाया हैं.
पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) के अंतर्गत राशि का ब्यौरा:-