Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से माँगा कोरोना संकट का समाधान, कहा एक दिन के अंदर फिगर पेश करें

Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से माँगा कोरोना संकट का समाधान, कहा एक दिन के अंदर फिगर पेश करें

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। हर आए दिन दिल्ली हाई कोर्ट राजधानी सरकार को किसी ने किसी बात पर फटकार लगाती नज़र आ रही है. इसी बीच, अब दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना तान दिया। और आदेश पारित कर दिया किए, एक दिन के अंदर दिल्ली के सभी अस्पतालों में कितने ऑक्सीजन अलॉटेड हुए हैं उसका आकड़ा पेश करे.

दरअसल, कोरोना महामारी के भयावह आकड़ों से सबके दिल में दहसत का माहौल बना हुआ है. जहाँ एक ओर अस्पतालों में मरीज़ों की गिनती बढ़ रही है वहीँ दूसरी ओर श्मशानों में भभकती आग थमने का नाम नहीं ले रही. जिसके मद्देनज़र गुरूवार को दिल्ली हाई कोर्ट पीठ ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से निजात पाने का क्या तरकीब निकाला है सरकार ने. साथ ही, दिल्ली हाई कोर्ट ने अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की कमी होने की वजह से मरीज़ों की मौत होने का निष्कर्ष निकाला है. असल में आज की भी सुनवाई का अहम् मुद्दा ही ऑक्सीजन की किल्लत का होना ही था.

बता दें पीठ ने कहा कि, हर रोज़ लोग भारी मात्रा में फूंके जा रहे है इसलिए केंद्र सरकार को जल्द ही कुछ करना होगा। इसके अलावा,कोर्ट ने केंद्र अधिकारियों को आदेश दिया है कि, वह एक दिन के अंदर अस्पतालों में ऑक्सीजन डिमांड और सप्लाई का आकड़ा राज्य को पेश करें।