Satyendra Jain Corona Positive: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं. तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद मंगलवार को उनको अस्पातल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने कोरोना टेस्ट किया, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद बुधवार को दोबारा कोरोना टेस्टिंग हुई और अब उनमें कोविड-19 (Covid 19) की पुष्टि हुई है. जैन फिलहाल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें:- Atishi Marlena : आप की विधायक आतिशी मार्लेना निकली कोरोना पॉजिटिव
सत्येंद्र जैन ने अपने स्वास्थ्य के बारे में मंगलवार सुबह ट्वीट कर बताया था. उन्होंने कहा था कि तेज बुखार और सोमवार रात अचानक शरीर में ऑक्सीजन की गिरावट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने कोरोना के लक्षण होने के नाते उनका टेस्ट कराया. मंगलवार को हुए टेस्ट में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी. हालांकि स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने कारण बुधवार को उनका दोबारा टेस्ट किया गया.