Dhirpur Health Checkup: धीरपुर में लोगों ने कराया हेल्थ चेकअप, विशेषज्ञों से लिया परामर्श

Dhirpur Health Checkup: धीरपुर में लोगों ने कराया हेल्थ चेकअप, विशेषज्ञों से लिया परामर्श

Dhirpur Health Checkup
हेल्थ कैंप का आयोजन।

Dhirpur Health Checkup: आदर्श नगर विधानसभा के धीरपुर वार्ड में आज रविवार को निशुल्क हार्ट चेकअप कैंप (Health Checkup Camp) का आयोजन किया गया। धीरपुर गांव (Dhirpur) के गौरी शंकर मंदिर (Gauri Shankar Mandir) में इस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में हार्ट चेकअप के साथ जरूरतमंद रोगियों के ईसीजी, ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल और बीपी की भी जांच की गई।

विशेषज्ञों ने किया चेकअप

इस कैंप का आयोजन मिरांडा हाउस उन्नत भारत अभियान सेल (ओम हेल्प फाउंडेशन) के सहयोग से लगाया गया है। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। हेल्थ कैंप का आयोजन सर गंगा राम अस्पताल की डॉ. कविता त्यागी (हृदय रोग विशेषज्ञ) की निगरानी में किया गया।

भारी संख्य में लोगों ने कराया चेकअप

इस दौरान गौरी शंकर मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हेल्थ कैंप का आयोजन रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया था। समिति ने बताया कि इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने विशेषज्ञों से परामर्श लिया। इस मौके पर गांव के सम्मानित गणमान्य और स्थानीय निगम पार्षद नेहा अग्रवाल भी मौजूद रहीं।