नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली में जहरीली हवा और पानी के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू ने आईपी एक्सटेंशन इलाके में एक साइकिल रैली को हरी झंड़ी दिखाने के दौरान दिल्ली सरकार पर उक्त आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में काबिज केजरीवाल सरकार प्रदूषण पर झूठे विज्ञापन देकर अपनी वाहवाही लूट रही हैं और दिल्ली की जनता को धोखा दे रही है। वहीं, क्षेत्रीय निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के मकसद से इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें कई स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया।
- पूवी दिल्ली में किया साईकिल रैली का आयोजन
इस साईकिल रैली का शुभारंभ पार्षद अपर्णा गोयल के कार्यालय से शुरू होकर संपूर्ण आई पी एक्सटेंशन इलाके में किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम किशोर शर्मा, सुरेश बिंदल, दिनेश शर्मा, मुकेश जाटव के अलावा भाजपा के अन्य कार्यकर्ता और निगम के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।