निगम के कोरोना शहीदों को एक करोड़ की सम्मानित राशि दे दिल्ली सरकार, प्रस्ताव पारित

निगम के कोरोना शहीदों को एक करोड़ की सम्मानित राशि दे दिल्ली सरकार, प्रस्ताव पारित

  • नरेला जोन वार्ड समिति बैठक में पार्षदों ने गिनाई समस्या
Delhi government gives honorarium of one crore to corona martyrs of corporation
Photo: Satyaketan samachar

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले नरेला जोन की वार्ड समिति की बैठक में उत्तरी निगम के कोरोना शहीदों को दिल्ली सरकार द्वारा एक करोड़ की सम्मानित राशि और स्थायी नौकरी देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही पार्षदों ने बैठक में अपने वार्डों की समस्याएं गिनाई.

यह भी पढ़ें:- अपनी मांगों के लिए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद से मिले टीचर्स

Delhi government gives honorarium of one crore to corona martyrs of corporation
Photo: Satyaketan samachar

वार्ड समिति के अध्यक्ष जयेंद्र डबास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा पार्षदों ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जिसमें कहा गया कि उत्तरी निगम के कर्मचारी कोरोना से जंग के दौरान यदि शहीद हो जाते हैं तो उनके आश्रितों को एक करोड़ रुपये की सम्मानित राशि और स्थायी नौकरी दी जाए.

यह भी पढ़ें:- 40 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार में कैविटी बनाकर लाए थे हेरोइन

अध्यक्ष डबास ने बताया कि जब इस प्रस्ताव को पारित किया जा रहा था तो आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों ने उक्त प्रस्ताव का विरोध किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना योद्धाओं को उक्त घोषणा की है और दिल्ली सरकार के निर्देशों पर ही निगम के कर्मचारी कोरोना से जंग के लिए का कार्य कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि निगम ने आश्रितों को नौकरी देनी शुरू कर दी है जबकि दिल्ली सरकार की तरफ से की गई घोषणा के बाद भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें:- धीरपुर वार्ड के केवल पार्क में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने काढ़ा, सैनिटाइजर एवं मास्क किया वितरित

उसके साथ ही वार्ड समिति अध्यक्ष जयेंद्र डबास ने कहा कि गांवों और कॉलोनियों में जलभराव की समस्या का भी निदान किया जाए. साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार के विभाग के जो अधिकारी बैठक में नहीं आते हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा जाए.

यह भी पढ़ें:- सिगरेट और बीयर शेयर ना करने पर हथौड़े से पीट-पीटकर की दोस्त की हत्या

बैठक में मौजूद पार्षद पूनम डबास, उपाध्यक्ष सविता खत्री, पूर्व जोन अध्यक्ष सुनीत चौहान, ब्रह्म प्रकाश, आंनद आर्य, सतपाल कैम, अर्चना, रीना आदि ने अवैध मीट की दुकानों, अतिक्रमण, नालों की सफाई न होना, ऑटो टिप्पर न आना, वार्ड में कहीं-कहीं प्रकाश व्यवस्था न होना, जलभराव, गड्ढों की समस्या आदि मामले उठाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *