दिल्ली सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस से की 110 करोड़ की कमाई

दिल्ली सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस से की 110 करोड़ की कमाई

Corona Virus: Production of wine and beer will start in UP on April 20

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाने के महज 15 दिनों में दिल्ली सरकार को सेस से 110 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है और आने वाले दिनों में और ज्यादा दुकानें खुलने के साथ और अधिक कमाई होने की उम्मीद है.

दिल्ली आबकारी विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 12 मई तक कमाई लगभग 55 करोड़ रुपये थी, 15 मई तक स्पेशल कोरोना फीस कलेक्शन 70 करोड़ रुपये हो गया, 21 मई तक यह बढ़कर लगभग 110 करोड़ रुपये हो गया.

यह भी पढ़ें:- Corona virus update: कोरोना मरीज पर बैन, नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल

दिल्ली सरकार के लिए शराब से राजस्व संग्रह आय का एक प्रमुख स्रोत है और शनिवार से और अधिक शराब की दुकानों के खुलने के साथ कमाई और बढ़ने की संभावना है. जहां लॉकडाउन 3.0 में 100 के करीब शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी, वहीं, अब शहर भर में लगभग 200 दुकानें खुल रही हैं, जिनमें स्टैंडअलोन दुकानें और बाजार में मौजूद दुकानें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:- RML अस्पताल के डीन कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी

आबकारी विभाग ने शनिवार से 66 निजी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 850 से अधिक शराब की दुकानें हैं, जिनमें से लगभग 150 मॉल और हवाईअड्डे पर स्थित हैं, जिन्हें खोलने की अनुमति नहीं होगी.

सरकार ने पांच मई से शराब पर एक स्पेशल कोरोना फीस लगाया, जो एमआरपी का 70 प्रतिशत है. इसके अलावा, इन दुकानों पर भीड़ से बचने के लिए, एक ई-कूपन प्रणाली शुरू की गई है जो लोगों को किसी विशेष शराब की दुकान पर एक निश्चित तिथि और समय पर जाने की अनुमति देती है.

यह भी पढ़ें:- India vs China: जवानों को हिरासत में लेने की बात को नकारा

आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ‘ई-टोकन’ सिस्टम लागू होने के बाद शराब की बिक्री बढ़ी है. सरकार की राजस्व कमाई कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई थी.

यह भी पढ़ें:- Priyanka Chopra ने लॉकडाउन के बीच शेयर की अपनी पुरानी यादे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *