
Delhi Government, सत्यकेतन समाचार : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को बताया कि राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 1767 मामले सामने आए हैं। इनमें से 67 केस शुक्रवार को आए थे। दिल्ली में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। 911 मरीज बड़े अस्पतालों में भर्ती हैं, इनमें से 27 लोग ICU में हैं और 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं।
सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए हमें 42,000 रैपिड टेस्टिंग किट मिल गई हैं, इनके इस्तेमाल के लिए ट्रेनिंग चल रही है। जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं, वहां से टेस्टिंग की शुरुआत की जाएगी। हमने केंद्र सरकार से 1 लाख रैपिड टेस्टिंग किट की मांग की थी।
We have received 42,000 rapid kits, they will be used in containment zones starting from tomorrow: Satyendar Jain, Delhi Health Minister #COVID19 https://t.co/QSe7sJo1vF
— ANI (@ANI) April 18, 2020
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 1707 हुए
वहीं, राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मालवीय नगर और जहांगीरपुरी सहित विभिन्न इलाकों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किए जाने के साथ ही इन इलाकों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। दक्षिण दिल्ली के जिलाधिकारी बी.एम. मिश्रा ने बताया कि संगम विहार में एक स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/kejriwals-announcement-delhi-government-will-give-1-crore-rupees-on-the-death-of-the-employee-involved-in-the-fight-against-corona/
आईसीएमआर ने राज्यों से रैपिड एंटीबॉडी जांच करने कहा
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी के लिए रैपिड एंटीबॉडी जांच करने को कहा है। राज्यों के सभी मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिवों को लिखे पत्र में आईसीएमआर के निदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने महामारी विज्ञान के अध्ययन और निगरानी के लिहाज से हॉटस्पॉट इलाकों में रैपिड एंटीबॉडी जांच करने के तौर-तरीकों के बारे में बताया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि भारत को गुरुवार को चीन से पांच लाख रैपिड एंटीबॉडी जांच किट मिली हैं और इन्हें उन राज्यों तथा जिलों को भेजा जा रहा है जो कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित हैं। आईसीएमआर में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख डॉक्टर रमन आर. गंगाखेडकर ने शुक्रवार को बताया था कि जो रैपिड एंटीबॉडी जांच किट खरीदी जा रही हैं वह प्रारंभिक जांच के लिए नहीं, बल्कि निगरानी और संक्रमण के प्रसार की प्रवृत्ति का पता लगाने के लिए हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/jahangirpuri-new-corona-case-31-people-from-same-family-corona-positive/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/switzerland-switzerland-shines-tricolor-on-mount-alps-to-create-hope-among-people/