नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को 100 नए मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। यह एक प्राइमरी हेल्थ सर्विस है जिसका मकसद लोगों को उनके इलाके में ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना है।
इसके साथ ही दिल्ली के पास अब 302 मोहल्ला क्लीनिक हो गए हैं। वजीराबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अगले महीने 100 और मोहल्ला क्लीनिक बनकर तैयार हो जाएंगे और आप सरकार की योजना शहर में हर किलोमीटर पर ऐसी सुविधा शुरू करने की है।
आज 100 मोहल्ला क्लीनिकों के उद्घाटन के बाद दिल्ली में अब 300 से ज़्यादा मोहल्ला क्लिनिक खुल चुके हैं। लाखों लोगों को अब स्वास्थ्य सेवाएं अपने मोहल्ले में ही मिलेंगी
ऐसे मौकों पर लगता है आम आदमी का राजनीति में आना सार्थक साबित हो रहा है, इस राजनीति ने लोगों की जिंदगियां बदली है। pic.twitter.com/sxszZ1jrkd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 19, 2019
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 100 नए मोहल्ला क्लीनिक हर साल 36 लाख से अधिक मरीजों का इलाज करेगा, जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा सिस्टम को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में सिर्फ 260 डिस्पेंसरी खुले हैं जबकि पिछले कुछ सालों में ही 302 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं, जिनमें 212 तरह के टेस्ट मुफ्त कराए जाते हैं।