नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। नॉर्थ दिल्ली के आजादपुर इलाके में मॉनस्ट्री मार्केट शॉपिंग कंपलेक्स में गुरूवार को सुबह करीब 11 बजे भीषण आग लगी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. आग इतनी भीषण थी कि खबर लिखे जाने तक लगभग फायर ब्रिगेड की सात गाड़ीयां लग चुकी थी. आजादपुर इलाके में वह कपड़ों की सबसे बड़ी मार्केट है. आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को 1 घंटे से अधिक समय लग गया.
यह भी पढ़ें:- Corona vaccine: अमेरिकी कंपनी का दावा, इस दवा से हो रहा कोरोना मरीजों पर असर
आपको बता दें की फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आजादपुर की जिस बिल्डिंग में आग लगी है. वह आजादपुर की सबसे ज्यादा आवाजाही वाली बिल्डिंग है. इस बिल्डिंग में सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों की संख्या में लोगों आते जाते रहते है. फिलहाल आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है.