Delhi Elections 2020: केजरीवाल ने गारंटी कार्ड के अलावा 28 वादे किए हैं. इनमें देशभक्ति पाठ्यक्रम से लेकर महिलाओं को घर से नौकरी के विकल्प करने सहित कई बड़े वादे किए हैं. वहीं, कांग्रेस ने 300 यूनिट बिजली बिल फ्री देने जैसे कई अहम वादे किए हैं जबकि बीजेपी ने 2 रुपये किलो आटा और कॉलेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने जैसे वादे किए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2020) में राजनीतिक दलों ने लोक लुभावन वादों की झड़ी लगा दी है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं.
- आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र के ये वादें
दिल्ली जन लोकपाल बिल
दिल्ली स्वराज बिल
राशन की डोर स्टेप डिलीवरी
10 लाख बुजुर्गों को तीर्थयात्रा
स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम
युवाओं के लिए स्पोकन इंग्लिश को बढ़ावा
मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने की बात
यमुना रिवर साइड विकास
दिल्ली में वर्ल्ड क्लास सड़कें
नए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति
सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर 1 करोड़ का मुआवजा
रेड रेज खत्म करने का वादा
दिल्ली में सीलिंग से सुरक्षा
बाजार और औद्योगिक क्षेत्रों का विकास
दिल्ली में सर्किल रेट का युक्तिकरण
पुराने वैट मामला की एमनेस्टी स्कीम
दिल्ली में 24X7 बाजार ओपेन
अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएंगे
पुनर्वास कॉलोनियों के लिए मालिकाना हक
अनधिकृत कॉलोनियों का नियमतिकरण और रजिस्ट्री
ओबीसी प्रमाणपत्र के लिए मानदंड सरल
भोजपुरी भाषा को मान्यता
1984 सिख विरोधी नरसंहार पीड़ितों के लिए न्याय
संविदा कर्मचारियों को नियमित करना
किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन
फसल नुकसान पर किसानों को 50 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा
रेहड़ी पटरी संचालकों को कानूनी संरक्षण
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा
- बीजेपी के घोषणा पत्र में वादे
दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार.
गरीबों को दो रुपये किलो आटा.
दिल्ली में 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल.
नौवीं कक्षा के छात्रों को साइकिल देने का वादा.
कॉलेज जाने वाली छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी.
गरीबों की लड़की का अकाउंट 21 साल में 2 लाख रुपये.
कूड़े का पहाड़ होगा खत्म.
तीन से पांच साल में टैंकर मुक्त दिल्ली, नल से जल.
मौजूदा सरकार में दी जा रही बिजली-पानी सब्सिडी जारी रहेगी.
गरीब विधवा की बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये उपहार.
पांच वर्ष के कार्यकाल में कम से कम 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार.
नई अधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए कॉलोनी डेवलपमेंट बोर्ड, विकास को प्राथमिकता.
- कांग्रेस के घोषणापत्र में ये वादे
300 यूनिट तक मुफ्त होगी बिजली, 300-400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर 50% की छूट.
20 हजार लीटर तक पानी मुफ्त. इससे कम खर्च करने पर 30 पैसा/लीटर का कैशबैक मिलेगा.
सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी महिला आरक्षण.
ट्रांसजेंडरों के लिए शीला पेंशन योजना के तहत 5,000 रुपये प्रति महीना का प्रावधान.
ग्रेजुएट को हर महीने 5 हजार रुपये और पोस्ट ग्रेजुएट को 7,500 रुपये बेरोजगारी भत्ते की योजना.
बीपीएल कोटे वाले परिवारों के एक सदस्य को स्टार्टअप के लिए 25 लाख रुपये की एकमुश्त राशि.
कुल बजट का 25 प्रतिशत पल्यूशन कंट्रोल करने में खर्च.
सरकार में आने के छह महीने बाद बेहतरीन लोकपाल बिल लाएंगे.
AIIMS जैसे पांच नए सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल बनाए जाएंगे.
नागरिकों को इमरजेंसी मेडिकल हेल्प व एम्बुलेंस की सुविधा.
अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित और इन कॉलोनियों को सुधारने और कल्याण लिए पांच साल में 35,000 करोड़ खर्च करेंगे.
सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. दिल्ली में न तो एनआरसी और न एनपीआर का काम होगा.