नई दिल्ली। दिल्ली का चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम चरण की ओर है। ऐसे में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी चार फरवरी को जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह के समर्थन में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे, जबकि 5 को पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी सीलमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी मतीन अहमद के लिए प्रचार करेंगी। इसके अलावा कांग्रेस के अन्य स्टार प्रचारक रविवार से धुआंधार प्रचार करेंगे।
दो फरवरी को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नरेला में रोड शो के बाद मुंडका में 2 बैठकों को संबोधित करेंगे। एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नदीम जावेद वजीरपुर में रविवार को रोड शो और लक्ष्मी नगर क्षेत्र में बैठक को संबोधित करेंगे। नगमा ओखला के हाजी कॉलोनी से बैठक को संबोधित करेंगी।
3 फरवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हरि नगर सीट से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में बैठक को संबोधित करेंगे। कैप्टन अमरिंदर शाम को कालकाजी में आयोजित रोड शो में भी शामिल होंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस पहली बार राजद के साथ गंठबंधन कर चुनावी जंग में उतरी है। इस अवसर पर राजद सांसद मनोज कुमार झा मौजूद थे। चोपड़ा ने कहा कि बिहार में आरजेडी ने गरीबों और जरूरतमंदों के विकास व उत्थान के लिए कई कार्य किए हैं।
दिल्ली में कांग्रेस ने भी पूर्वांचली के हितों को ध्यान रखते हुए कई विकास कार्य किए हैं। राजद सांसद मनोज कुमार झा ने दिल्ली में रहने वाले सभी पूर्वांचली से कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को समर्थन देने की अपील की है। धर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज का कहना है कि सोमवार को दोपहर तीन बजे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करेंगे। तेजस्वी दिल्ली चुनाव मं कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।