
अभिषेक सिसोदिया सत्यकेतन समाचार : 8 फरवरी को दिल्ली में आज चुनावी मंजर है। दिल्ली की 70 विधान सभा सीटों पर मतदान जारी है। कई मतदान केंद्रों पर मतदाता कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं। दिल्ली की जनता में भारी उत्साह नजर आ रहा है। दिल्ली की जनता भारी मात्रा में अपना मतदान देने जा रहे है। जनता जानती है कि मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है। चुनाव का रिजल्ट 11 फरवरी को आएगा जिसका दिल्ली के व्यक्ति को इंतज़ार रहेगा चाहे वो आम जनता हो या फिर कोई उम्मीदवार। दिल्ली में अगले 5 साल तक किसकी सरकार होगी इसका रिजल्ट 11 फरवरी को होगा।
बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं के लिये इलेक्शन कमेटी ने पिक एंड ड्राप (Pick and Drop) व्यवस्था जारी की है। जिसमे बुजुर्गो और विकलांगो को घर से इलेक्शन बूथ तक ले जाया जा रहा है और वापस घर पर छोड़ा जा रहा है।