
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर गिरकर 2.14 प्रतिशत हो गया है. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1568 नए केस आए और 156 मरीजों की मौत हुए है, वहीं 4251 मरीज ठीक हुए है.
यह भी पढ़ें:- Delhi Under Diseases: दिल्ली में दो और बड़ी बीमारियों की दस्तक, ये हैं वो बीमारी
गौरतलब हो कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण मरीजों की लगातार गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को भी दिल्ली में कोरोना के 1568 नए केस आए और 156 मरीजों की मौत हुए है, वहीं 4251 मरीज ठीक हुए है. और संक्रमण दर 2.14 प्रतिशत पर आ गया है. जबकि दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 21739 हो गई है. इसके साथ देशभर में भी कोरोना के मामलों में कमी के साथ 195815 केस सामने आए और 3498 लोगों को मौत हुई है।