नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। आदर्श नगर विधानसभा के आदर्श नगर वार्ड से निगम पार्षद गरिमा गुप्ता ने पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों की महाराणा प्रताप बस्ती के लगभग 225 जरूरतमंद व बेरोज़गार परिवारों में गुरूवार को तीसरी बार सूखा राशन का वितरण किया. इस अवसर आदर्श नगर थाना प्रभारी सुधीर कुमार भी उपस्थित रहे.
निगम पार्षद गरिमा गुप्ता ने राशन बांटते हुए. सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखा गया. गरिमा गुप्ता अपने वार्ड में लगातार जरूरमंदों के लिए सभी व्यवस्था मुहैया करवा रहीं है. इसके साथ गरिमा गुप्ता क्षेत्र के हर हिस्से में सैनिटाइज और लोगों को मास्क बांटे जा रहें है.
निगम पार्षद गरिमा गुप्ता क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों जागरूक कर रही हैं और सभी क्षेत्रवासियों से अपील कर रही है कि किसी को भी किसी भी तरह की परेशानी है वह उनसे संपर्क कर सकता है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में कोरोना वायरस के 8470 मामले हो चुकें हैं और कोरोना के कारण 115 लोगों को अपना जान गवानी पड़ी.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-metro-dmrcs-tweet-indicates-can-metro-service-start-soon/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/sho-corona-positive-of-delhi-lajpat-nagar/