दिल्ली: निगम पार्षद गरिमा गुप्ता ने हिन्दू शरणार्थियों को बांटा राशन

दिल्ली: निगम पार्षद गरिमा गुप्ता ने हिन्दू शरणार्थियों को बांटा राशन

Delhi: Corporation Councilor Garima Gupta distributed ration to Hindu refugees

नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। आदर्श नगर विधानसभा के आदर्श नगर वार्ड से निगम पार्षद गरिमा गुप्ता ने पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों की महाराणा प्रताप बस्ती के लगभग 225 जरूरतमंद व बेरोज़गार परिवारों में गुरूवार को तीसरी बार सूखा राशन का वितरण किया. इस अवसर आदर्श नगर थाना प्रभारी सुधीर कुमार भी उपस्थित रहे.

Delhi: Corporation Councilor Garima Gupta distributed ration to Hindu refugees

निगम पार्षद गरिमा गुप्ता ने राशन बांटते हुए. सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखा गया. गरिमा गुप्ता अपने वार्ड में लगातार जरूरमंदों के लिए सभी व्यवस्था मुहैया करवा रहीं है. इसके साथ गरिमा गुप्ता क्षेत्र के हर हिस्से में सैनिटाइज और लोगों को मास्क बांटे जा रहें है.

Delhi: Corporation Councilor Garima Gupta distributed ration to Hindu refugees

निगम पार्षद गरिमा गुप्ता क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों जागरूक कर रही हैं और सभी क्षेत्रवासियों से अपील कर रही है कि किसी को भी किसी भी तरह की परेशानी है वह उनसे संपर्क कर सकता है.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में कोरोना वायरस के 8470 मामले हो चुकें हैं और कोरोना के कारण 115 लोगों को अपना जान गवानी पड़ी.

यह भी पढ़ें:-

http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-metro-dmrcs-tweet-indicates-can-metro-service-start-soon/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/sho-corona-positive-of-delhi-lajpat-nagar/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *