
Delhi Coronavirus update: दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना के मामलों के देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को राजधानी के सभी बड़े अस्पतालों, क्लीनिक और नर्सिंग होम को अपनी बिल्डिंग्स के बाहर एंट्री प्वॉइंट पर एलईडी बोर्ड के माध्यम से COVID और गैर-COVID बेड की उपलब्धता, बेड और रूम चार्ज का और भर्ती करने के लिए संबंधित व्यक्ति का विवरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें:- Delhi Coronavirus Update: कोरोना से लड़ाई को जनआंदोलन बनाना होगा – अरविंद केजरीवाल
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अध्यक्ष और उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव विजय देव को लिखे अपने पत्र में कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सलाह दी जा सकती है कि यह सुनिश्चित करें कि इन एलईडी बोर्ड पर प्रदर्शित जानकारी दिल्ली सरकार के ऐप पर उपलब्ध सूचना के अनुरूप हो. इस कदम का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दौरान अस्पताल बेड के आवंटन में पारदर्शिता बढ़ाना है.
All major hospitals/clinics/nursing homes in #Delhi to display availability of #COVID19 and non Covid beds on large LED boards at entrance along with charges and details of contact persons pic.twitter.com/Ck3Kb7D89b
— PIB India (@PIB_India) June 10, 2020
यह भी पढ़ें:- Corona positive case : जुलाई अंत तक पांच लाख से अधिक कोरोना केस होने की संभावना
बैजल ने कहा, ”पारदर्शिता बढ़ाने और जनता की सुविधा के लिए दिल्ली के सभी प्रमुख अस्पतालों, क्लीनिक, नर्सिंग होम को निर्देशित किया जाना चाहिए कि वे अपनी बिल्डिंग के बाहर गेट पर एलईडी बोर्ड पर बड़े अक्षरों में बेड की उपलब्धता (कोविड-19 और गैर कोविड-19 दोनों), बेड या कमरे का शुल्क और भर्ती होने के लिए सम्पर्क किए जाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी दें.
यह भी पढ़ें:- Corona Report : क्या कहती है मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष उपराज्यपाल ने कहा कि डीडीएमए द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अस्पतालों द्वारा सही आंकड़े प्रदर्शित किए गए हैं. साथ ही किसी भी जरूरतमंद मरीज को भर्ती करने से इनकार नहीं किया जाए या उससे अधिक शुल्क नहीं वसूला जाए.