Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ा, दोगुना हुआ पॉजिटिविटी रेट

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ा, दोगुना हुआ पॉजिटिविटी रेट

Photo Source: Google

Delhi Coronavirus: कोरोना वायरस का खतरा देशभर में बढ़ता जा रहा है. इस बीच दिल्ली से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पता चला है कि दिल्ली का कोरोना पॉजिटिविटी रेट डबल हो गया है. मतलब टेस्टिंग में पहले जितने लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे थे उनका नंबर अब डबल हो गया है. पॉजिटिविटी रेट के मामले में महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब है.

वहीं दिल्ली की स्थिति अब गुजरात से खराब हो रही है. पॉजिटिविटी रेट का मतलब है प्रति 100 टेस्ट पर कितने केस कंफर्म मिले. देश में भी यह प्रतिशत 5 से बढ़कर 6.41 हो गया है.

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड संक्रमण के रिकॉर्ड 1513 नए मामले आए हैं. एक नए रिकॉर्ड के साथ अब दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 23,625 तक पहुंच गया है. इसके साथ अब दिल्ली में इस संक्रमण की वजह से 606 लोगों की जान जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *