Delhi Corona Virus: चौका देने वाले सरकारी आकड़े सामने आये

Delhi Corona Virus: चौका देने वाले सरकारी आकड़े सामने आये
Delhi Corona Virus: चौका देने वाले सरकारी आकड़े सामने आये

Delhi Corona Virus, सत्यकेतन समाचार : कोरोना वायरस महामारी दुनिया के लिए बन गयी है। हर देश, क्षेत्र में इसका असर अलग देखने को मिल रहा है। दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना के 2376 मरीज थे। यहां कोरोना युवाओं को ज्यादा चपेट में ले रहा है लेकिन मृत्यु ज्यादातर बुजुर्ग ही हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कुल केसों में से सिर्फ 18 प्रतिशत यानी 443 ही 60 या उससे ऊपर की उम्र के हैं। लेकिन कुल मौतों में 52 प्रतिशत 60 या उस से अधिक उम्र के लोग हैं। ऐसे में जरूरी है कि घर के बुजुर्गों को कोरोना से बचाकर रखने की पूरी कोशिश की जाए।

सरकारी आंकड़े के मुताबिक 60 से ऊपर के लोगों में मृत्यु दर 6 प्रतिशत है जो सबसे ज्यादा है। 50 से 59 साल तक में यह 3 प्रतिशत और 50 से कम वालों में यह 0.64 प्रतिशत है।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-metro-special-measures-will-be-adopted-in-delhi-metro-when-lockdown-opens/

कैसे करें बुजुर्गों की देखभाल

बुजुर्गों को घर के बाहर जाने से रोके। उन्हें समझाएं। उन्हें अकेला न फील होने दें। फोन से या सामने जाकर बात करते रहें। हो सके तो उनसे योग करने को कहें। उनके खानपान का भी ध्यान रखें। बुजुर्गों के पास जाते वक्त आप भी मास्क पहनें। घर में भी उनसे 1-2 मीटर की दूरी बनाकर रखें। उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए रखें।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/great-results-of-treatment-of-corona-with-plasma-therapy/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/what-is-plasma-therapy-how-will-corona-virus-work/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *