
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार, Delhi Corona update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. देश और राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक अच्छी ख़बर है. दिल्ली में पिछले 9 दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या एक से दो हजार के बीच रह रही थी. रविवार को 1211 नए मामले सामने आए थे, लेकिन सोमवार को यह संख्या घटकर तीन अंकों में आ गई.
यह भी पढ़ें:- हिंदूराव अस्पताल की नर्स डेढ़ महीने में फिर मिली कोरोना पॉजिटिव
मई के महीने के आखरी दिनों के बाद से ही कोरोना संक्रमितो के मामलों तेजी आ गई थी. कोरोना वायरस के मामलों में काफी समय बाद दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या एक हजार से कम दर्ज हुई और सिर्फ 954 मामले ही सामने आए.
यह भी पढ़ें:- उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण
दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को कोरोना वायरस के 954 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 23 हजार 747 तक पहुंच गई है. कुल संक्रमितों में से 1 लाख 4 हजार 918 लोग इलाज के बाद कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं और अब बिल्कुल स्वस्थ हैं. वहीं राजधानी में फिलहाल कोरोना के 15 हजार 166 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/home-rains-in-it-drain-near-ito-due-to-rain-in-delhi-watch-creepy-video/