Delhi Connaught Place ,सत्यकेतन : पीएम समाचार नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से रविवार 22 मार्च को जनका कर्फ्यू का आयोजन किया है। ‘जनता कर्फ्यू’ के चलते दिल्ली में कनॉट प्लेस रविवार को बंद रहेगा। नई दिल्ली व्यापार संघ के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल जनता कर्फ्यू की अपील किए जाने के कारण कनॉट प्लेस 22 मार्च को बंद रहेगा। उन्होंने कहा चूंकि यह राष्ट्रीय संकट है और एहतियात बरते जाने की जरूरत है, तो सभी लोगों से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आग्रह किया जाता है।
सत्यकेतन समाचार, 20 मार्च 2020