Delhi CM House Renovation Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सीएम हाउस (CM House) रेनोवेशन मामले में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को अपनी जांच में कुछ नहीं मिला, तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
चौथी पास राजा को चुनौती- केजरीवाल
उन्होंने कहा कि केजरीवाल झुकने वाला नहीं है, जितनी फर्जी जांच कर लें। एक चौथी पास राजा से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है। अगर इस जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या वो इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है, प्रधानमंत्री घबराये हुए हैं। 50 से ज्यादा जांच हो गई है। 33 से ज्यादा केस किए, लेकिन सारी जांच की पर कुछ मिला नहीं। सीएम ने आगे कहा कि इस जांच का स्वागत है। कुछ मिलने वाला नहीं है, ये काम करते नहीं सिर्फ भाषणबाजी करते हैं।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार यानी 27 सितंबर को सीएम आवास रेनोवेशन मामले की सीबीआई (CBI) जांच के आदेश दे दिए थे। अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। वहीं, सीबीआई ने मामले में प्रारंभिक जांच दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
One thought on “‘चौथी पास राजा को चुनौती’, CM आवास रेनोवेशन मामले पर Kejriwal बोले- केजरीवाल झुकने वाला नहीं…”
Comments are closed.