मार्शल और होम गार्ड की सतर्कता से मूक बधिर बच्ची गलत हाथों में जाने से बची, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

मार्शल और होम गार्ड की सतर्कता से मूक बधिर बच्ची गलत हाथों में जाने से बची, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

मार्शल मो. वासिद और बच्ची निर्मला

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार, Delhi Civil Defence। राजधानी दिल्ली के वजीरपुर अथॉरिटी के पास स्टैंड पर मार्शल और होम गार्ड की सतर्कता से एक मूक बधिर करीब 12 साल की बच्ची किसी गलत हाथों में जाने से बच गई. शनिवार को बस स्टैंड पर तैनात सुभाष प्लेस के मार्शल मो. वासिद, डीएचजी मांगेराम और नौबहार सिंह ने देखा कि एक बच्ची संदिग्ध हालात में करीब 2-3 घंटों से बस स्टैंड के पास है. वह काफी परेशान नजर आ रही है.

मार्शल वासिद ने बच्ची से बात करने की कोशिश की, लेकिन बच्ची मूक बधिर होने के कारण वह कुछ बता नहीं पा रही थी. उन्होंने 112 नं. पर कॉल कर बच्ची की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बच्ची को अपनी कस्टडी में लिया। जिसके बाद पता चला कि लड़की का नाम निर्मला है. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को निर्मल छाया में भेज दिया. और बच्ची के माता-पिता को ढूंढने में जूट गई. पुलिस दिल्ली-एनसीआर के सभी थानों में बच्ची की जानकारी साझा की और रविवार को बच्ची के परिजनों के पता चल गया. पुलिस में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया।