Compensation & Pension Update: दिल्ली सरकार बनी सहारा, कोरोना मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़ा और पेंशन

Compensation & Pension Update: दिल्ली सरकार बनी सहारा, कोरोना मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़ा और पेंशन

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी से जिन भी परिवार को आहत पंहुची है, उनकी मदद के लिए दिल्ली सरकार सहारा बनने जा रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ऐलान कर कहा कि कोरोना मृतकों के परिजनों को 50 हज़ार रूपए प्रतिपूर्ति के रूप में दिए जाएंगे।

दिल्ली सरकार की बड़ी घोषणा

इस बात की घोषणा, दिल्ली के सीएम ने मंगलवार की शाम को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये सांझा की. घोषणा के दौरान दिल्ली सरकार ने कोरोना से जान गवाए लोगों और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई। मालूम हो कि, कोरोना प्रकोप की चपेट में आए मृतकों के परिवार वालों को सरकार की ओर से 50 हज़ार रूपए का मुआवज़ा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने दिल्ली वालों के लिए एक और बड़ी ही राहतभरी घोषणा की है. जिसके मुताबिक जिस भी परिवार ने कोरोना के चलते अपने घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य को खो दिया, उन्हें सरकार की ओर से हर महीने ढाई हज़ार रूपए की पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके अलावा, और क्या क्या दिया जाएगा सरकार की ओर से ?

जहाँ दिल्ली सरकार ने कोरोना मृतकों के परिजनों को 50 हज़ार देने की घोषणा की है. और एकमात्र कामकाजी सदस्य के निधन के बाद, उसके परिवार को हर महीने ढाई हज़ार रूपए देने की बात की है. वहीँ, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐलान कर कहा कि इस माह सभी पिछड़े वर्ग के लोगों को 10 किलो राशन दिए जाएंगे वो भी बिलकुल निशुल्क। यही नहीं, कोरोना मृतकों के अनाथ हुए बच्चों को भी सरकार की ओर से फ्री एजुकेशन दी जाएगी। साथ ही ऐसे बच्चों को ढाई हज़ार की पेंशन भी प्रोवाइड कराई जाएगी।

बता दें, इससे पहले भी सीएम केजरीवाल ने कोरोना से प्रभावित हो रहे लोगों के प्रति दया दिखते हुए एक ट्वीट किया था. जिसमे उन्होंने, आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से गुज़ारिश की थी कि इस वक़्त कोई भी राजनीती न करे. इसके बजाए, जितनी हो सके ईमानदारी से लोगों की मदद करें। जिसके बाद बहुत से लोगों ने दिल्ली सरकार की तरफ़दारी की थी.