दिल्ली, अभिषेक सिसोदिया : दिल्ली के मुख्यमंत्री शांति प्रार्थना के बाद राजघाट पर पहुंचे उन्होंने मीडिया के जरिये लोगो को शांति बनाये रखने के लिए विनती की उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से बहुत बढ़ गयी है जिससे सरकार बहुत चिंतित है। इस हिंसा में काफी जान- माल और सम्पति का नुकसान हुआ है। जिससे सभी का नुकसान हो रहा है।
दिल्ली में शांति बनाये रखे की कोशिश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज (मंगलवार) राजघाट पहुंचे। राजघाट पर केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।
अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे। यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और वहीं पर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय के साथ ध्यान और प्रार्थना पर बैठे। इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल घायलों से मिलने जीटीबी अस्पताल पहुंचे। जीटीबी अस्पताल में सुबह 11 बजे से अबतक 31 लोगों को भर्ती कराया गया है।
राजघाट पर शांति प्रार्थना के बाद राजघाट पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि पूरा देश दिल्ली की हिंसा को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों की हिंसा को लेकर सरकार चिंतित है। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में जान-माल और संपत्ति का नुकसान हुआ है। सीएम ने बताया कि अगर हिंसा बढ़ती है तो इसका असर सब पर पड़ेगा। सीएम ने कहा कि हम सभी गांधी जी के सामने शांति प्रार्थना करने आए थे जो अहिंसा के पुजारी थे।