IGI एयरपोर्ट पर मिले संदिग्ध बैग में RDX होने की आशंका से सुरक्षा बढ़ी

IGI एयरपोर्ट पर मिले संदिग्ध बैग में RDX होने की आशंका से सुरक्षा बढ़ी

सत्यकेतन समाचार नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर मिले संदिग्ध बैग में आरडीएक्स  होने की आशंका जताई गई। इसके बाद सुरक्षा बढ़ा दिया है। शुरुआती जांच में यह पाया गया कि इसमें विस्फोटक है। हालांकि, यह आरडीएक्स है या आईईडी, इसकी पुष्टि होना बाकी है। इसमें बाहर निकले कुछ वायर नजर आए हैं। बैग की जांच डॉग स्क्‍वायड और डिटेक्टर के माध्यम से की गई।

आपको बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर शुक्रवार तड़के टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिला था जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डा पुलिस को सुबह करीब तीन बजे एक संदिग्ध बैग के बारे में जानकारी मिली, जिसे तत्काल मौके पर पहुंच कर कब्जे में ले लिया गया। उसके अंदर मौजूद सामान की जांच जारी है।

एयरलाइनों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इसके कारण कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि कुछ देर के लिए आगमन टर्मिनल से लोगों को बाहर जाने से रोक दिया गया था और टी-3 के बाहर के मार्ग को भी बंद कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *