
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में इनर रिंग रोड़ पर दो डीटीसी बसों का एक्सीडेंट हो गया। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं। घटना बुधवार सुबह की है। दरअसल पंजाबी बाग से चलने वाली मुद्रिका जो इनर सर्कल से घूम कर पंजाबी बाग ही आती है। वहीं दूसरी डीटीसी की बस आजादपुर से मॉडल टाउन की तरफ जा रही थी।
लिंक पर क्लिक कर देखें पूरी वीडियो
मॉडल टाउन की रेड लाइट पर बस खड़ी थी तभी पीछे से दूसरी डीटीसी की बस आई और इस बस में जबरदस्त टक्कर मार दी। बस पूरी तरह से टूट गई है। टक्कर काफी जबरदस्त थी गनीमत रही कि इसमें सभी यात्री सेफ रहे। डीटीसी बस के ड्राइवर ने बताया कि वह रेड लाइट पर खड़ा था तभी पीछे से दूसरे डीटीसी बस आई है उसके ब्रेक नहीं लगे और ब्रेक ना लगने के कारणों से बस ने उसकी बस में टक्कर मार दी। फिलहाल बड़ा हादसा होने से टल गया वरना दोनों बसों की टूटी हुई हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी बड़ी थी।