सत्यकेतन समाचार अभिषेक सिसोदिया : मौजपुर की तरह भजनपुरा में भी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दंगे हो रहे है। प्रदर्शनकारियों ने बहुत सी गाड़ियों में आग लगा दी और कई घरो को भी आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं , बात इतनी बढ़ गयी की प्रदर्शनकारियों ने एक पेट्रोल पम्प में भी आग लगा दी। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थक और विरोधी दोनों गुटों की भारी संख्या होने के कारण बात हद से ज्यादा बढ़ चुकी है। हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल रतनलाल की मौत हो गई। वहीं, शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा घायल हो गए। रतनलाल गोकुलपुरी थाने में तैनात थे। हालात बेकाबू होने पर घटनास्थल पर अर्द्धसैनिक बल को बुलाया गया है। नागरिकता संशोधन कानून हिंसा के कारण जाफराबाद और बदरपुर मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है। इन दोनों मेट्रो स्टेशन पर कोई भी मेट्रो नहीं रूक रही है।
भजनपुरा कि ही तरह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने कम से कम दो घरों में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया है। प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। इन इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़पें हुईं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े परन्तु प्रदर्शनकारियों को काबू में नहीं किया जा गया। प्रदर्शनकारियों ने इलाके में लगी आग बुझाते समय दमकल की एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।
मौजपुर में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक सभा बुलाई थी जिसमें मांग की गयी थी कि पुलिस तीन दिन के भीतर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाए, इसके तुरंत बाद दो समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस बीच, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोमवार सुबह ट्वीट कर बताया कि जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के एक्जिट और एंट्री गेट को बंद कर दिया गया. इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी. डीएमआरसी ने गेट खोले जाने की अब तक कोई जानकारी नहीं दी।