
25 प्रतिशत पेंशन राशि से जरुरतमंदों की सहायता
80 वर्ष के थानाराम
पारस सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस के खिलाफ डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिस व अन्य डिपार्टमेन्ट से जुड़े व्यक्ति दिन रात मेहनत कर रहे है साथ ही कोरोना वायरस से लड़ाई में सबसे आगे खड़े है. वही कुछ लोग गरीब लोगों को दो वक़्त का खाना खिला रहे है और जरुरी समान मोहया करा रहे है, तो कोई मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री फण्ड में रुपए दान कर रहा है. महामारी के इस मुश्किल भरे दौर में इस तरह के नेक काम ने इंसानियत के धर्म की एक बार फिर से मिसाल पेश की है.
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
इसी जंग और नेक काम में एक व्यक्ति ऐसे भी है जो 80 साल की उम्र में लोगों की सहायता कर रहा है. दिल्ली के धीरपुर गांव के निवासी थानाराम अपनी पेंसन की 25 प्रतिशत राशि से जरुरतमंदो की सहायता कर रहे है. थानाराम की उम्र 80 साल है और इस उम्र में भी देश और इंसानीतत के प्रति उनका योगदान अतुल्य हैं. यदि किसी व्यक्ति को लॉकडाउन के समय में किसी चीज की जरुरत होती जैसे राशन या कोई भी घरेलु वस्तु जिसे वह नहीं ले पा रहा है तो थानाराम अपनी पेंसन की राशि से जरुरतमंदो की सहायता करते है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/coronavirus-update-north-mcd-doctor-corona-positive-at-hindurao-kasturba-and-rajan-babu-tb-hospital/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-social-distancing-is-being-flown-in-jahangirpuri-area/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/cm-arvind-kejriwal-live-will-it-not-open-in-delhi-from-may-4-see-the-complete-list/