Bollywood: आज दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर बॉलिवुड के बेहतरीन कपल में से एक हैं, जिनकी बॉन्डिंग उनके प्यार भरे रिश्ते की खूबसूरती बयां करती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक वक्त था जब दीपिका रणवीर को लेकर बिल्कुल सीरियस नहीं थीं और कोई कमिटमेंट नहीं चाहती थीं और ये सारी बातें उन्होंने फिल्मफेयर को दिए अपने इंटरव्यू में बताई थीं।
दरअसल इससे पहले अपनी जिंदगी के टूटे रिश्तों ने उन्हें इतनी तकलीफ पहुंचाई थी कि वह अब खुद को किसी से भी जोड़ना नहीं चाहती थीं। हां, वह रणवीर को पसंद जरूर करने लगी थीं, लेकिन कमिटमेंट से खुद को दूर रखना चाहती थीं।
जी हां, दीपिका की लाइफ में जब रणवीर की एंट्री हुई थी तब वह उनके साथ बस कैजुअल रिलेशनशिप रखना चाहती थीं। बात उनकी नहीं बल्कि यह थी कि क्या मैं एक कमिटेड रिलेशनशिप के लिए तैयार थी। क्योंकि मैं उससे पहले कई बार रिलेशनशिप में रह चुकी थी और मेरा यकीन हर बार टूटा था।
उन्होंने कहा, जब मैं रणवीर से मिली तब मैं इस सब से बिल्कुल ऊब चुकी थी। मैं लगातार रिलेशनशिप में रही और इससे बाहर आई और अब मैं कुछ वक्त तक अकेली रहना चाहती थी। दीपिका अपने हर पुराने रिश्ते में सीरियस रही थीं। किसी को भी बस यूं ही कैजुअली डेट नहीं किया था। मैं 13 साल की थी तभी से रिलेशनशिप में रही हूं, अब मैं शादीशुदा हूं तो यह बता सकती हूं।
चाहे रिश्ता एक साल का रहा हो, या दो साल या तीन साल का, सभी प्रॉपर रिलेशनशिप थे, ये हर बार ऐसा ही था कि जैसे आप किसी को प्यार करते हो तो आप उस रिश्ते को अपना 100 पर्सेंट देते हो। जब रणवीर मेरी जिंदगी में आए उससे ठीक पहले साल 2012 में मुझे फिर चोट पहुंची थी। मुझे लग रहा खा कि बस अब बहुत हो गया। अब मैं केवल कैजुअल डेटिंग वाले कॉन्सेप्ट को ट्राई करना चाहती थी। मैं नहीं चाहती थी कि अब किसी के लिए भी मैं जवाबदेह बनूं।
दीपिका ने कहा था, जब 2012 में मैं और रणवीर मिले तो मैंने उनसे कहा कि मुझे लग रहा है कि हमारे बीच में कुछ कनेक्शन है। मैं तुम्हें वाकई पसंद करती हूं, लेकिन मैं इसे ओपन रखना चाहती हूं। मैं कमिटेड होना नहीं चाहती। यदि मैं इस बीच किसी और के लिए कुछ महसूस करूंगी तो वही करूंगी जो मेरा मन कहेगा। हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं। मैं इस रिलेशनशिप से इमोशनली अटैच नहीं हो पा रही थी।
आखिरकार इस रिश्ते ने अपनी मजबूती दिखाई और साल 2018 में दीपिका और रणवीर से शादी भी रचा ली। दोनों की बॉन्डिंग आज बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत बॉन्डिंग में से एक मानी जाती है।