नई दिल्ली सत्यकेतन । पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया है, डेथ वारंट में बताया है कि निर्भया मामले के चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। निर्भया के दोषियों के पास अब सिर्फ 350 घंटे ही बचे हैं।
- दोषियों के पास बची है महज 350 घंटे की जिंदगी।
पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 जनवरी की शाम को करीब 5 बजे निर्भया के चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी किया। डेथ वारंट के मुताबिक उनके पास 21 जनवरी तक का वक्त है, मतलब कि उनकी जिंदगी के पुरे 14 दिन बाकी है। अब सजा-ए-मौत वाले दिन यानी फांसी वाले दिन (22 जनवरी) की बात करें तो निर्भया के चारों दोषियों के पास करीब 7 घंटे का वक्त बचता है क्योंकि डेथ वारंट में बताया गया है कि उन्हें सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।
- क्या हैं निर्भया के माता-पिता के बोल ?
निर्भया की माँ आशा देवी ने प्रतिक्रिया दी है कि दोषियों को फांसी से न्याय व्यवस्था में भरोसा बढ़ेगा, मेरी बेटी को न्याय मिला है। 4 दोषियों की सजा देश की महिलाओं को सशक्त बनाएगी, वहीं निर्भया के पिता बदरीनाथ सिंह ने भी कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है, कि कोर्ट के फैसले से हम खुश हैं। इस फैसले से ऐसे अपराध करने वाले लोगों में डर पैदा होगा।