थाना Mukharjee Nagar के अंतर्गत Coronation Park के सामने नाले में मिला युवक का शव

थाना Mukharjee Nagar के अंतर्गत Coronation Park के सामने नाले में मिला युवक का शव

Dead body of a youth found in a drain in front of Coronation Park under Thana Mukherjee Nagar
Photo: Satyaketan Samachar

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के थाना मुखर्जी नगर के अंतर्गत कॉरोनेशन पार्क के सामने नाले में एक व्यक्ति का शव मिला है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शव लगभग 35 से 40 उम्र लग रहा है. जो शव नाले मिला है वह कहीं पिछे से बह कर आया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी.

बताया जा रहा है कि युवक का शव करीब आठ से दस दिनों पुराना लग रहा है. खबर लिखे जाने तक शव की कोई पहचान नहीं हो पाई है. दिल्ली पुलिस शव की पहचान और आगे की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *