नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसी के पास राशन नहीं तो कोई जरूरत के सामान के लिए परेशान है. ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की सेवा करने के लिए कई संस्था और अन्य लोग जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए आगे निकलकर आ रहें हैं.
जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए ही “दाना पानी सबसे लिए फाउंडेशन ट्रस्ट” लोगों की सेवा कर रही है. दाना पानी संस्था दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों पर जरूरतमंद लोगों के लिए राशन व जरूरी सामान उपलब्ध करा रही है. दाना पानी संस्था के सदस्य जरूरतमंद लोगों की अच्छे से जांच करके उनको राशन उपलब्ध करा रही है. संस्था के सदस्य जहां नहीं पहुंच पा रहे उनके पास तक भी किराना स्टोर से जरूरतमंद परिवार को ऑनलाइन पैमेंट के माध्यम से सैकड़ों लोगों की मदद कर रही है.
इसके साथ ही टीम दाना पानी, शक्ति फाउंडेशन के साथ अपनी पाठशाला के बच्चों के 100 परिवारों को राशन पहुंचा चुकी है. टीम दाना पानी पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थी परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करती है.
अगर आपके आसपास या आपको भी राशन की परेशानी के साथ जूझना पड़ रहा है तो आप अपनी डिटेल्स देकर धीरपुर गली नं. 1 से ले जा सकते हैं. और अगर दिल्ली की किसी भी जगह में किसी परिवार को जरूर पड़ती है तो वह इन नं. पर संपर्क +91-8447626688 कर सकतें है. दाना पानी संस्था का लक्ष्य है कि इस संकट के समय हर किसी को भी राशन व अन्य सामान के कारण परेशान नहीं होना पड़े.