दाना पानी संस्था ने किया देवो वृद्ध आश्राम में भोजन वितरित किया

दाना पानी संस्था ने किया देवो वृद्ध आश्राम में भोजन वितरित किया

Dana Pani Sanstha distributed food in Davo Vridha Ashram

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। “सेवा ही शक्ति सेवा ही भक्ति” भुखे को खाना खिलाना और जरूरतमंदों की सेवा करना ही परम धर्म है. ऐसे ही अनेक नेक कार्य दाना पानी सबके लिए संस्था कर ही है. इसी पहल में आगे बढ़ते हुए दाना पानी सबके लिए संस्था ने गुरूवार को राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित देवो वृद्ध आश्राम और अनाथ आश्राम में अनाथ एवं वृद्ध लोगों को भोजन वितरित किया. इस मौके पर दाना पानी के वालंटियर सृष्टि, तबस्सुम, रोहित, शिवानी, आंचल, पीयूष मौजूद रहे.

Dana Pani Sanstha distributed food in Davo Vridha Ashramयह भी पढ़ें:- दाना पानी संस्था दिल्ली के हर हिस्से में जरूरतमंदों की कर रही सेवा

दाना पानी संस्था लगातार सेवा कार्य करती रहती है. कोरोना वायरस में महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में भी दाना पानी संस्था ने जरूरतमंद लोगों तक राशन और जरूर समान मुहिया करवाया है. दाना पानी लोगों की सेवा के लिए हमेशा ततपर रहती है.

Dana Pani Sanstha distributed food in Davo Vridha Ashram

आपको बता दें कि देवा संस्था कई सालों से नि:शुल्क वृद्ध एवं अनाथ लोगों की सेवा के लिए कार्य कर रही है. आश्रम में लोगों की पूर्ण सुविधा का ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही दवा और इलाज भी आश्रम की ओर से ही किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *