नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। लोगों की सेवा करना खुद में एक ऐसा वरदान है जिसमें इंसान को आत्म संतुष्टि मिलती है. ठीक ऐसा ही काम दाना पानी सबके लिए फाउंडेशन लोगों के लिए कर रही है. हाल ही में दाना पानी संस्था को जानकारी मिली की दिल्ली के आर के पुरम में एक व्यक्ति कई दिनों से अपने घर में ही बंद है. और बाहर आना जाना बिलकुल ही बंद किया हुआ है. जिसके बाद दाना पानी संस्था की सदस्य शिवानी व्यक्ति के पास तक पहुंची तो उन्हें पता चला की उस व्यक्ति के पैर में चोट लगने के कारण कीड़े पड़ गए.
शिवानी ने तुरंत समस्या को ध्यान में रखते हुए व्यक्ति को प्राथमिक जांच के लिए अस्पताल भेजा जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. जिसके बाद उन्हें एक दिन के लिए देवो वृद्ध आश्रम में भेजा गया. दाना पानी संस्था की पूरी टीम में बिना देरी करते हुए. व्यक्ति की सुरक्षा और मदद के लिए अगले दिन ही इलाज लिए आर.एम.एल अस्पताल उन्हें भर्ती करवाया.
यह भी पढ़ें:- दाना पानी संस्था दिल्ली के हर हिस्से में जरूरतमंदों की कर रही सेवा
फिलहाल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. और वह बिलकुल सुरक्षित हैं. इस कार्य में दाना पानी की शिवानी, मीना, तबस्सुम की अहम भूमिका रही. दाना पानी संस्था उनका इलाज पूरा होने के बाद उन्हें दिल्ली के ही किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएगी. ताकि वह स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ें:- दाना पानी संस्था ने किया देवो वृद्ध आश्राम में भोजन वितरित किया
अगर आपके आस पड़ोस में भी किसी को कोई परेशानी है या कोई अंजान व्यक्ति आपको दिखें जिसे किसी भी तरह की कोई भी आवश्यकता है तो आप भी दाना पानी संस्था से संपर्क कर सकते हैं.
दाना पानी संस्था का मक्शत ही लोगों की सेवा करना है. क्योंकि संस्था का नाम ही दाना पानी सबके लिए है जिसका हक सबको है.