नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राजस्थान के रायसिंह नगर में नवनिर्मित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन को नगर पालिका गुरूवार को इंदिरा गांधी अन्नपूर्णा योजना के संचालन के लिए रसोई को प्रयोग करने को कोशिश की गई है. नगर पालिका के इस फैसले का विरोध करते हुए दलित समाज सर्व समाज ने भवन के आगे धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया.
यह भी पढ़ें:- कोरोना अवॉर्ड के लिए राजा हरिश्चंद्र अस्पताल की दो नर्स आमने सामने
इस अवसर पर डॉ भीमराव अम्बेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष हरीश डाबी, कामरेड श्योपत मेघवाल, रामकिशन खटीक, रामस्वरूप मेहरड़ा, महिला कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष गोगा देवी नायक, सुरेंद्र बिश्नोई, हेमन्त नायक, किशोर बारूपाल, बंशीलाल मेघवाल, ऋषि औझा, मोहन लाल सिरोया व सभी सम्मानित नागरिकों उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: जहांगीरपुरी में एक युवक से ऑनलाइन फ्रॉड कर लूटे पांच लाख
विरोध प्रदर्शन के बाद समझौता करते हुए प्रशासन ने जनता को विश्वास दिलाया की पांच दिन बाद यह रसोई इस भवन से किसी अन्य भवन में स्थानांतरित कर दी जाएगी इस समझौते को प्रशासन ने लिखित रूप में आश्वासन दिया.