नई दिल्ली, सचिन। फिल्म दबंग 3 ने कि इतनी बड़ी गलती जिससें होना पड़ रहा है ट्रोल। दरअसल 20 december 2019 को रिलीज होने वाली दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद जैसे ही ट्विटर यूजर्स ने दबंग 3 का ट्रेलर देखा तो उनकी नज़र ट्रेलर के अंत में लिखी हुई रिलीज डेट पर गई जिसमें december की स्पेलिंग गलत लिखी हुई थी।
उसके बाद ट्विटर यूजर्स ने दबंग 3 को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कई सारे memes भी बनने लगे। गौर करने वाली बात यह है कि सलमान खान की फिल्म रेस 3 को भी इसी तरह ट्रोल किया गया था।
3 मिनट के इस ट्रेलर में सल्लू भाईजान गुंडों पिटाई करते हुए नजर आ रहें हैं तो कहीं कॉमेडी करते हुए दिखाई दे रहें हैं। वैसे फिल्म का ट्रेलर तो बहुत ही अच्छा है पर एक गलती से दबंग 3 को ट्रोल होना पड़ रहा है।