Cyclone Amphan: पश्चिम बंगाल और ओडिशा में महाचक्रवात अम्फान की तबाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार दोनों राज्यों का दौरा किया. पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने अम्फान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. बाद में पीएम मोदी ने बंगाल को एक हजार करोड़ रुपये के पैकेज को देने की घोषणा की. पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में चक्रवात से मरने वालों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की घोषणा की।
State and central governments stand with the people who have been affected by #CycloneAmphan: PM Modi in West Bengal's Basirhat pic.twitter.com/ZOimBzOcR4
— ANI (@ANI) May 22, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जिन लोगों की साइक्लोन की चपेट में आकर मौत हुई है, उनके परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के परिजनों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ऐलान किया कि केंद्र सरकार चक्रवात अम्फान की वजह से बुरी तरह प्रभावित पश्चिम बंगाल के लिए एक हजार करोड़ का पैकेज दे रही है.
यह भी पढ़ें:- Cyclone Amphan Update: बंगाल दौरे पर गए पीएम मोदी से क्या बोली ममता बनर्जी, जानें
पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए पीएम मोदी से ममता बनर्जी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर कहा कि चक्रवात अम्फान को किसी राष्ट्रीय आपदा की तरह माना जाए.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्फान की तबाही का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे. सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/rbi-update-amy-will-not-have-to-pay-till-31-august/