IIT के प्लेसमेंट सीजन में करोड़ों के पैकेज की बारिश

हाइलाइट्स:

  • 1.8 करोड़ रुपये का पैकेज देकर माइक्रोसॉफ्ट से आगे निकल सकती है अमेरिकी कंपनी सेल्सफोर्स
  • पिछले साल केवल दो कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट और उबर ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा के कंपनसेशन पैकेज दिए थे
  • सेल्सफोर्स, माइक्रोसॉफ्ट, कोहेसिटी और उबर जैसी फर्में 2020 बैच से सॉफ्टवेयर डिवेलपर हायर करना चाहती हैं
  • पिछले 3 साल से सबसे बड़ा पैकेज देने वाली माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी प्रोफाइल के लिए 1.54 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है

सत्यकेतन समाचार: देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज IIT में प्लेसमेंट का सीजन शुरू होने वाला है और दुनिया भर की कंपनियां बेहतरीन प्रतिभा की तलाश में कॉलेज कैंपस पहुंचने की योजना बना रही हैं। ज्यादातर कंपनियां सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट की प्रोफाइल के लिए अगले साल ग्रैजुएट होने वाले स्टूडेंट्स में से हायरिंग करना चाहती हैं।

श्रीराधा डी बासु/प्राची वर्मा दधवाल, कोलकाता/नई दिल्ली 

इस बार IIT कैंपस में छात्रों की हायरिंग के लिए पहुंचने वाली कंपनियों में सेल्सफोर्स, माइक्रोसॉफ्ट, कोहेसिटी और उबर जैसी दिग्गज कंपनियां आने वाली हैं। दिलचस्प बात तो यह भी है कि ये कंपनियां छात्रों को करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज ऑफर करने वाली हैं. पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट और उबर ने एक करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज दिए थे ।

एक IIT के प्लेसमेंट को ऑर्डिनेटर ने बताया, “देश के आर्थिक माहौल में भले ही सुस्ती की बात हो रही हो, लेकिन इस बार का प्लेसमेंट सीजन दमदार रहने वाला है। इस साल ज्यादा कंपनियां बड़ा सैलरी पैकेज ऑफर करने वाली हैं।”

अमेरिकी कंपनी सेल्सफोर्स साल 2020 के बैच के लिए सबसे बड़ा पैकेज ऑफर करने वाली कंपनी रह सकती है। इस बार सेल्सफोर्स IIT के छात्रों को 1.8 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज ऑफर कर सकती है।

सेल्सफोर्स फिलहाल IIT मद्रास और IIT बॉम्बे में इस तरह के पैकेज ऑफर कर सकती है। प्लेसमेंट से जुड़े अधिकारियों ने ईटी को बताया कि पिछले तीन साल में सबसे बड़ा ऑफर देने वाली माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में जॉब के लिए 1.54 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर कर सकती है। पुराने IIT में 1 दिसंबर से प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी। कुछ प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) को अंतरराष्ट्रीय ऑफर में बदला जाएगा। ईटी ने शनिवार को खबर दी थी कि पुराने और नए IIT में इस बार पिछले साल के मुकाबले औसतन 19-24 पर्सेंट अधिक PPO आए हैं। इस पैकेज में बेस सैलरी, परफॉर्मेन्स बोनस, जॉइनिंग बोनस और रेस्ट्रिकटेड स्टॉक यूनिट्स शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *