नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। तीखी आलोचनाओं के बाद बीसीसीआई कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 51 करोड़ रुपए राहत कोष में देने की घोषणा कर दी । बीसीसीआई ने यह घोषणा दुनिया भर से क्रिकेट फैंस के ट्रोल करने के बाद की। बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है।
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई की 2 हजार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की नेटवर्थ है। जबकि अभिनेता अक्षय कुमार ने ही कोरोना से लड़ने के लिए 25 करोड़ देने की घोषणा कर दी। ऐसे में बीसीसीआई की केवल 51 करोड़ की घोषणा किसी के गले नहीं उतर रही हैं। बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट प्रेमियों से ही पैसा कमाकर इतना अमीर बना है लेकिन मुसीबत के समय बीसीसीआई का चुपचार बैठे रहना किसी को रास नहीं आ रहा है।
क्रिकेट प्रेमियों ने बीसीसीआई के क्रिकेट मैच ना देखने के लिए हैशटेंग तक चला दिए है। वहीं कोरोना से लड़ने के लिए बांग्लादेश के कुल 27 खिलाड़ियों ने अपने आधे महीने की सैलरी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दान दे दी थी। क्रिकेट प्रेमी आरोप लगा रहे है कि देश में इस समय जब हर कोई कोरोना वायरस से लडने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है उस समय बीसीसीआई का इतनी सी छोटी राशि देने का निर्णय हास्यप्रद है। लोगों का कहना है कि आखिर इतनी बड़ी संस्था जो जनता से ही पैसे कमाती है वह इस प्रकार से चुप क्यो हैं।