
नई दिल्ली। दिल्ली के निहाल विहार इलाके में महिला और उसके दो बच्चों की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस हत्या का शक उसके फरार पति गगन पर जता रही है. रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे महिला के पिता ने खून से लथपथ हालत में जब तीनों को देखा तो घटना की पुलिस को जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में बारिश के चलते ITO के पास नाले में बह गया घर, देखें खौफनाक वीडियो
जानकारी के अऩुसार, 32 वर्षीय गगन शिवराम पार्क में रहता है. उसके साथ उसकी पत्नी प्रीति और दो बच्चों 9 वर्षीय वीर एवं 4 वर्षीय सृष्टि रहते थे. गगन का इमारतों में पत्थर लगाने का काम था और वह इस सिलसिले में पटेल नगर भी जाता था.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात गगन का पत्नी से विवाद हुआ. पहले उसने बिस्तर पर सोई प्रीति के सिर पर छेनी और हथौड़े से वारकर मौत के घाट उतार दिया. फिर दोनों बच्चों पर बेरहमी से वारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. प्रीति का फोन जब नहीं लगा तो उसकी मां कमलेश देवी ने अपने पति रामचंद्र को बेटी के घर भेजा, तब जाकर घटना का खुलासा हुआ.