
सत्यकेतन समाचार: दुनियाभर में कहर ढा रही कोरोना वायरस (Covid 19) महामारी भारत में भी तेजी से अपने पैर पसारती जा रही है और देश में इससे संक्रमितों की संख्या 13 हजार पार कर गई है। देश में खतरनाक कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 13387 हो गई है। इस खतरनाक बीमारी से 1748 लोग ठीक भी हो चुके हैं। गुरुवार तक भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या 12759 थी।
वहीं केरल ने कोरोना पर काबू पाना शुरू कर दिया है। केरल में पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक नया मामला सामने आया है। वहीं पुड्डुचेरी के माहे जिले से पिछले 28 दिन से कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 3699 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 3205 केस एक्टिव हैं और 300 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 194 लोगों की जान जा चुकी है।
दूसरी तरफ दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 1729 मामलों में 1640 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 38 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 51 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1462 हो गई है। इनमें से से 1267 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 15 की मौत भी हो चुकी है और 180 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।