Covid 19: कोरोना वायरस के चलते बैंको के खुलने और बंद होने का समय बदला जायेगा

Covid 19: कोरोना वायरस के चलते बैंको के खुलने और बंद होने का समय बदला जायेगा

Covid 19: कोरोना की दहशत को देखते हुए बैंकों के कामकाज को घटाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने सभी बैंकों के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की है और इस संबंध में जल्द निर्देश जारी किए जाएंगे।

रिजर्व बैंक ने बैंकों के साथ बैठक में तैयार किया प्रस्ताव

कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कम से कम लोगों से कॉन्टैक्ट रखने के लिए बैंकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। एक तरफ सेनेटाइजर और अन्य जरूरी सुरक्षा व्यवस्थाओं से शाखाओं को लैस किया जा रहा तो दूसरी तरफ ग्राहकों से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा डिजिटल लेनदेन करें। इन्ही प्रयासों के अगले चरण में बैंकों के कामकाज को सीमित किया जाएगा।

Covid 19: इसके तहत बैंकों के कामकाज के घंटे घटाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें ग्राहकों के साथ बैंकिंग कामकाज को दो से तीन घंटे तक घटाया जा सकता है। इसके अलावा कारोबार की हालत को देखते हुए उन्हें भी राहत देने की तैयारी की जा रही है। कामकाज ठप होने या कम होने से लोन की किस्तों पर असर पड़ने लगा है। अकेले कानपुर में 1400 से ज्यादा लोन की किस्तें इस महीने नहीं अदा हो सकी हैं। ये संख्या केवल ओवरड्राफ्ट यानी बिजनेस लोन की है।

यही हाल देशभर का है। इसे देखते हुए आरबीआई लोन खातों को एनपीए से बचाने के लिए अतिरिक्त समय देने का प्लान तैयार कर रहा है। इस प्लान के तहत खातों को एनपीए से बचाने के लिए उन्हें 30 से 60 दिन का अतिरिक्त समय दिया जा सकता है। इस अतिरिक्त अवधि में कारोबारियों को अतिरिक्त ब्याज से मुक्त रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *