Councillor Election 2022: धीरपुर वार्ड में आई महिला चेहरों की बौछार, पार्टीयां किसको बनाएगी उम्मीदवार !

नई दिल्ली, नवीन कुमार। राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव (Councillor Election 2022) में चुनाव आयोग ने रोटेशन की प्रक्रिया पूरी कर आरक्षित सीटों का आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद तमाम सिटिंग पार्षदों और कार्यकर्ताओं की दिलों की धक…धक…तेज हो गई है। जो सीटें पहले महिलाओं के लिए आरक्षित थीं, वो अब या तो किसी और वर्ग के लिए आरक्षित हो गईं या सामान्य सीट के रूप में तब्दील हो गईं है।

दिल्ली में कुल 272 में से 136 सीटों पर परिसीमन के बाद इस बार नए उम्मीदवार उतरेंगे। ऐसे में वर्षों से तन, मन, धन से जनता की सेवा में लगे नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है। आदर्श नगर विधानसभा की बात की जाए तो इस विधानसभा में 3 वार्ड आते हैं वार्ड 16 17 व 18 पहले इस विधानसभा में 2 वार्ड जनरल थे और एक महिला, लेकिन रोटेशन होने से अब 2 वार्ड महिला और एक वार्ड जनरल हो गया है।

इस विधानसभा में वार्ड नंबर 18 जो पहले जनरल वार्ड था वह अब महिला वार्ड हो गया है। इस वार्ड से वर्तमान में पार्षद बीजेपी के नवीन त्यागी है। अब महिला वार्ड होने से वह दोबारा इस वार्ड में अपनी दावेदारी नहीं कर सकते।

इसके साथ ही अब आप, कांग्रेस और भाजपा चुनाव में किस महिला को अपना चेहरा बनाती है। यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा। रोटेशन होने के बाद महिला नामों की चर्चा भी तेज हो गई है। बात करें आम आदमी पार्टी में तो कुछ ऐसे महिला चेहरे हैं जो वार्ड में हमेशा एक्टिव हैं उनमें से एक नाम आता है बबीता वर्मा का जो कि पार्टी के शुरुआती दिनों से ही धीरपुर वार्ड में आप पार्टी को स्थापित करने की कोशिश करती रही है इसके अलावा चर्चाओं में तनु गुप्ता, प्रीति राजपूत, प्रीति पुरी, मिथिलेश मलिक, संजना बत्रा पराशर, आरती दिनेश शर्मा के नाम भी चर्चाओं में है। वहीं सबकी निगाहें सिटिंग विधायक पवन शर्मा पर भी टिकी होंगी की वह किसको अपना समर्थन देते है या फिर कोई हवाई यात्रा वाले उम्मीदवार के साथ सैर करते है।

अगर बात करें बीजेपी की तो धीरपुर वार्ड में अब भाजपा के महिला चेहरे के नाम भी बाहर आने शुरू हो गए हैं। इसमें श्वेता बत्रा, पूर्व निगम पार्षद नीलम बुद्धिराजा, टीना अहूजा, नीलम नरेंद्र गुप्ता और इसके साथ पूर्व विधायक उम्मीदवार रहे राजकुमार भाटिया भी अपने परिवार में से किसी को चुनाव मैदान में उतार सकते है। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि वर्तमान में धीरपुर वार्ड से निगम पार्षद नवीन त्यागी भी अपने परिवार में से किसी को इस चुनाव मैदान में उतार सकते है।

बात करें कांग्रेस की तो उसमें अभी तक एक ही महिला चेहरा सामने आया है जो बबिता भारद्वाज का है। अब देखना ये होगा कि समय के साथ कांग्रेस, आप और भाजपा में और कौन से नए चेहरे मैदान में अपनी दावेदारी करते हैं।