
अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार । जहाँ कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में पैर पसार लिए हैं और पूरी दुनिया कोरोना वायरस से एक जंग लड़ रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के चलते भारत में भी 21 दिनों के लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. जिससे लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी और कई लोगों ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. इसी प्रकार जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए मल्का गंज दिल्ली की निगम पार्षद गुड्डी देवी जाटव ने मलका गंज क्षेत्र को सैनिटाइज़ करने का बीड़ा उठाया हैं और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करवा रहा है.
इसी के साथ-साथ निगम पार्षद गुड्डी देवी जाटव ने सफ़ाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जिससे की सफ़ाई कर्मचारियों का हौसला बढ़े गुड्डी देवी जाटव ने कर्मचारियों को नोटों की माला पहना कर सम्मानित किया. और देश की जनता से अपील कि की वह हर सफ़ाई कर्मचारियों का सम्मान करें और उनका हौसला बढ़ाए और कोरोना वायरस से लड़ने में सहायता करें।
कोरोना वायरस की सभी जानकारी लेने के लिए यहाँ क्लिक करें
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में सफाई कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहें हैं. सही मायने में सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों के घरों का कूड़ा उठा रहें हैं. क्षेत्र में सफाई का पूरा ध्यान रख रहें हैं कोरोना वायरस को रोकने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सफाई.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/91-patients-who-have-been-cured-in-south-korea-regained-corona-tension-increased-in-the-world/