अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शुक्रवार को निगम पार्षद नवीन त्यागी ने धीरपुर गांव में सेनेटाइज कराया. धीरपुर गांव की सभी गलियों व आस-पास के क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया. जहां मशीन के द्वारा कार्य नहीं हो सकता था उनके लिए दो पिट्ठू पम्प ऑपरेटर से सेनेटाइज किया गया.
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
इसके अलावा पार्षद नवीन त्यागी द्वारा 150 मास्क भी जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए. गाँव के लोगों ने भी निगम पार्षद का स्वागत किया व इस महामारी के दौर में सफाई व्यवस्था कराए जा रहे सेनेटाइज के कार्य को सराहा.
इस मौके पर धीरपुर गांव के समस्त समाजसेवी भी इस कार्य में निगम की टीम का सहयोग के लिए साथ आए जिनमें विनोद शर्मा, शेरसिंह मलिक, मोहित सिसोदिया, अर्जुन बिजोरिया, संजय मलिक, राकेश सिसोदिया, बंटी, महेंद्र राठौर, गजेन्द्र सिंह, मनजीत प्रजापति सहित धीरपुर गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/lockdown-social-media-aware-to-fight-sant-nirankari-school-student-vanshika-chatwal-corona/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-corona-virus-government-data-giving-surprise/