निगम पार्षद कल्पना झा ने कोरोना दिशा निर्देशों को ध्यान में रख की छठ पूजा

निगम पार्षद कल्पना झा ने कोरोना दिशा निर्देशों को ध्यान में रख की छठ पूजा

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja) पर भी दिखा कोरोना वायरस महामारी का खौफ. शनिवार सुबह 6 बजकर 49 मिनट पर सूर्य निकलने के साथ अर्घ्य दिया गया और इसी के साथ पर्व का समापन हो गया.

राजधानी दिल्ली में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सिविल लाइन जोन कि डिप्टी चेयरमैन एवं बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नं. 10 से निगम पार्षद कल्पना झा ने भी कोरोना वायरस के चलते लागू दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए अपनी छठ पूजा (Chhath Puja) पूर्ण कि.

इस अवसर पर निगम पार्षद कल्पना झा ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का महापर्व है. कोरोना वायरस के कारण इस साल लोगों को घटों पर जाने के लिए मना किया गया था. जिसको ध्यान में रखते हुए सभी लोगों ने अपने घरों पर ही बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ छठ पूजा की.