निगम पार्षद गुड्डी देवी जाटव ने हिंदूराव आस्पताल में दी 50 P.P.E किट

निगम पार्षद गुड्डी देवी जाटव ने हिंदूराव आस्पताल में दी 50 P.P.E किट

Corporation councilor Guddi Devi Jatav gave 50 P.P.E kit at Hindurao Hospital

अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डॉक्टर्स दिन रात कोशिश कर रहे हैं. परन्तु कई हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के पास उचित मात्रा में P.P.E किट या जरूरी उपकरण उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण डॉक्टर्स को भी कोरोना वायरस या अन्य कोई गम्भीर संक्रमण होने का खतरा बना रहता है. कोरोना वायरस के लड़ने के लिए और देश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए हिन्दूराव अस्पताल में निगम पार्षद गुड्डी देवी जाटव ने 50 P.P.E किट दान की.

इस मौके पर निगम पार्षद गुड्डी देवी जाटव ने कहा कि इस महामारी की स्थिति में किसी भी प्रकार की मदद सराहनीय है. ये सभी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संसाधनों को बढ़ाने में मदद करेंगे और साथ ही फ्रंट लाइन योद्धाओं को और अधिक कुशलता से काम करने में सहायता करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए व हमेशा क्षेत्र की जनता और कोरोना योद्धाओं की सेवा के लिए आगे रहेंगी. गुड्डी देवी जाटव ने सभी निगम पार्षदों से भी अपील की है कि इस मुश्किल के समय में जो बन सकें जरूरतमंद लोगों और कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स की मदद करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *