निगम पार्षदा गरिमा गुप्ता ने डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए जनता को किया जागरूक

निगम पार्षदा गरिमा गुप्ता ने डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए जनता को किया जागरूक

Corporation Councilor Garima Gupta made public aware for prevention of dengue, malaria and chikungunya

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। मानसून के मौसम को ध्यान में रखते हुए. उत्तरी दिल्ली नगर निगर ने डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए जागरूक अभियान तेज कर दिया है. इसी को ध्यान में रखते हुए आदर्श नगर वार्ड से निगम पार्षदा गरिमा गुप्ता ने भी अपने क्षेत्र में गुरूवार को स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया.

निगम पार्षदा ने क्षेत्र की जनता के घर-घर जाकर लोगों को डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम की लिए जागरूक किया. ताकि समय रहते क्षेत्र की जनता सुरक्षित रखा जा सके.

यह भी पढ़ें:- केजरीवाल सरकार ने किया राशन घोटाला- मोहन गोयल

Corporation Councilor Garima Gupta made public aware for prevention of dengue, malaria and chikungunya

निगम पार्षदा गरिमा गुप्ता ने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि निगम कर्मचारियों व सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से हम अपने क्षेत्र में मच्छर जनित इन बीमारियों के प्रकोप को कम कर पाएंगे.

गरिमा गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर वार करते हुए कहा कि दिल्ली की सत्ता में पहली बार ऐसी सरकार आई है जो काम कम करती है और दिखावे के लिए करोड़ों रूपयों का खर्च कर देती है. निगमों के अथक प्रयासों से पिछले वर्ष दिल्ली डेंगू मुक्त हो पाया. मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे जनता के टैक्स का पैसा विज्ञापनों पर बर्बाद न करके धरातल पर काम करे.