Corona virus Update in Delhi: लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद से पिछले तीन दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को तो सारे रिकॉर्ड टूट गए. पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा 571 मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही यहां पर मरीजों की संख्या 11,659 हो गई है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले 20 मई को एक ही दिन में सर्वाधिक 534 नए मामले सामने आए थे.
यह भी पढ़ें:- Cyclone Amphan Update: ‘अम्फान’ ने कोलकाता एयरपोर्ट पर मचाई भीषण तबाही, रनवे-हैंगर डूबे
दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी में इस महामारी से अबतक 194 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं 5567 लोग इलाज के पूरी तरह ठीक होकर अस्पातल से घर जा चुके हैं.
571 #COVID19 positive cases, 375 recovered/discharged in last 24 hours. The total number of positive cases in Delhi stands at 11659, including 5567 recovered/discharged/migrated and 194 deaths: Government of Delhi pic.twitter.com/urJaYHLVsb
— ANI (@ANI) May 21, 2020
हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 1802 कोरोना मरीज कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. वहीं 526 संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है जबकि 104 लोग कोविड हेल्थ सेंटर्स में हैं. वहीं 2739 कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
यह भी पढ़ें:- Cyclone Amphan Updates: चक्रवात अम्फन मचा रहा तबाही, पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत
गुरुवार को जारी हुई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 5898 एक्टिव पेशेंट हैं. बीते 24 घंटे में 375 लोगों पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि यहां पर रिकवरी रेट देश से बेहतर है. सामूहिक प्रयास से हम लोग इस महामारी को हराने में कामयाब होंगे.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-us-update-threatened-to-break-all-ties-with-china/