Azadpur Mandi News: कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तजी से फैल रहा है. इसका कैहर राजधानी दिल्ली में स्थित आजादपुर मंडी में भी पहुंच गया है. मंडी से जुड़े 11 कारोबारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद एशिया की इस सबसे बड़ी मंडी पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है.
Azadpur Mandi open: इस शर्तों के साथ 21 अप्रैल से 24 घंटे खुलेगी आजादपुर मंडी
उत्तर दिल्ली जिलाधिकारी दीपक शिंदे ने बुधवार को बताया कि आजादपुर मंडी से जुड़े 11 व्यापारियों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इन लोगों के संपर्क में जो लोग आए हैं उनका पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. शिंदे ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों का मंडी से सीधा संबंध नहीं है और एहतियात के तौर पर इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. पिछले दिनों भी मंडी से जुड़े एक व्यापारी के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट थी.
कोरोना: आजादपुर सब्जी मंडी में लगाई गई सैनेटाइजेशन टनल
जानकारी के मुताबिक मंडी में व्यापारियों के संक्रमण का मामला सामने आने पर कई दुकानों को सील किए जाने की कार्रवाई की जा रही है तथा व्यापारियों के संपर्क में आने वालों का पता लगाकर क्वारंटाइन करने का काम भी शुरू किया गया है.
आपको बता दें कि आजादपुर मंडी एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी है. मंडी में हजारों कारोबारी रोजाना खरीद-फरोख्त के लिए आते हैं. यहां से कुछ दिन पहले लॉकडाउन उल्लंघन की रिपोर्ट भी आई थीं. इससे पहले कोरोना वायरस से एक व्यापारी को मौत की खबर भी सामने आई थीं. दिल्ली कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे नंबर पर है.